ताजा ख़बरें
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी गारंटी जानिए क्या है वह गारंटी

पीएम मोदी आज चुनावी रैली को संबोधित करने बिहार के औरंगाबाद पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी मौजूद थे. इस दौरान नीतीश ने जो कहा है उसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, पीएम मोदी के स्वागत के बाद सीएम नीतीश ने कहा, “मैं आपका अभिनंदन करता हूं कि आप फिर से आएं हैं. हम बीच में गायब हो गए थे. लेकिन मैं अब आपको आश्वस्त करता हूं कि अब मैं आपलोगों के साथ ही रहूंगा. कहीं नहीं जाऊंगा. हमलोगों ने 2005 से साथ मिलकर बिहार में काम किया है. 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था. पहले क्या हाल था जनता सब जान रही है. आशा है कि पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे. इस बार के चुनाव में आप चार सौ सीट जीतेंगे. इसका मुझे पूरा भरोसा है.

Subscribe to my channel



