PLACE-YOUR-ADVERT-HERE
add-banner
IMG-20231202-WA0031
IMG_20220718_112253
IMG-20250516-WA0020
IMG-20250516-WA0017
ताजा ख़बरेंधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमुरैना

शनि मेला 4 दिसम्बर को : अधिकारियों को सौंपे दायित्व

 

मुरैना : ऐंती पर्वत पर 4 दिसम्बर 2021 को शनिश्चरी अमावस्या के दिन विशाल मेला आयोजित किया जायेगा। मेले में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को सौंपी है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये है कि किसी भी विभाग की तरफ से मेले में कोई इश्यू न बने, अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम को कंट्रॉल रूम, संपूर्ण मेले की मॉनीटरिंग एवं सुरक्षा, कम्यूनिकेशन प्लान, ड्रॉप गेट, सीसीटीव्ही कैमरे, ट्राफिक पार्किंग आदि के प्रबंध करने के दायित्व सौंपे है। वहीं वन मण्डलाधिकारी को वन चौकी पर स्थापित रिलीफ कैम्प, ड्रॉप गेट, आगम-निर्गम के रास्तों पर साफ-सफाई आदि के प्रबंध करने के निर्देश दिये है। लोक निर्माण विभाग को संपूर्ण मेला परिसर में बेरिगेट्स, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, कंट्रॉल रूम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में पानी, पाइप लाइन, दुरूस्त करना, शनिश्चरा स्टेशन से लेकर मंदिर तक टोंटी के माध्यम से यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराना। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को पार्किंग स्थल समतलीकरण, बफरजॉन आदि की जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव को वन चॉकी, पहाड़ी, मंदिर परिसर सहित 4 स्थानों पर अस्थाई अस्पताल, डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, एम्बूलेंस का प्रबंध, नगर निगम और पीओ डूडा को संपूर्ण मेला से पहले एवं बाद में साफ-सफाई, डीडीटी ब्लीचिंग, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, फायरबिग्रेड, अस्थाई टायलेट के प्रबंध करने के निर्देश दिये है। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल को निर्वाध आपूर्ति मेला अवधि में विद्युत सुनिश्चित जनरेटर सेट, जिला आपूर्ति अधिकारी को भोजन के पैकेट, कंट्रॉल रूम व्यवस्था एवं खाद्य सुरक्षाधिकारी को मेला परिसर में खान-पान की सामग्री, भोजन गुणवत्ता का परीक्षण, जनपद सीईओ को मेले में दुकानें आवंटन, पेयजल के लिये 50 टेंकरों का प्रबंध, साफ-सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को बस परमिट वाहन जांच, कर्मचारियों को लाने व ले जाने के लिये वाहन उपलब्ध, जनसम्पर्क को प्रेस रिपॉटिंग, मीडिया के साथ कॉर्डिनेशन कर प्रेस को भ्रमण एवं कव्हरेज कराने तथा व्हीआईपी पास का अधिक से अधिक प्रसार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी है। महिला बाल विकास विभाग को सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की तीन-तीन टीमें तैयार कर परियोजना अधिकारी के माध्यम से नियुक्ति, पुलिस से समन्वय स्थापित कर मेले का अवलोकन निरीक्षण करेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी मुरैना दूरसंचार विभाग से पर्याप्त मात्रा में मोबाइल नेटवर्क मिले, जीओ टावर की रैंज बढ़ाने, हर हाल में मोबाइल कम्यूनिकेशन बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला आवकारी अधिकारी को व्हीआईपी, सीसीटीव्ही डिस्प्ले की जिम्मेदारी तथा खनिज अधिकारी भारी वाहनों पर रोक आदि का प्रबंध करने के निर्देश दिये है। जिला शिक्षाधिकारी को व्हीआईपी पास के लिये काउंटर लगाना, जो राशि प्राप्त होती है, उसे मंदिर ट्रस्ट में जमा करना, समाजसेवी शशी गोयल व्हीआईपी आंगुतको को दर्शन कराना, महाप्रबंधक पीएमजेएसवाय शनि मंदिर पर प्रधानमंत्री सड़क का पेच रिपेयरिंग और तहसीलदार मुरैना, बानमौर मेला अवधि के पूर्व वाहन पार्किंग, तेल, जूते, वस्त्र आदि के लिये ठेकेदार द्वारा आदि का प्रबंध करना रहेगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों की जिस पॉइंट पर ड्यूटी लगाकर तैनात करेंगे, उन कर्मचारियां का भी नाम, मोबाइल नंबर, पद आदि आदेश इस कार्यालय के माफी शाखा में उपलब्ध करायेंगे।
कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 3 दिसम्बर से कर्मचारियों को तैनात करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गये कार्यो के अंदर विभागीय समन्वयक अधिकारी अपर कलेक्टर के संपर्क में रहें। इनका मोबाइल नंबर 9425134394 है। उन्होंने कहा कि आवंटित कार्य में कोई परेशानी समन्वय, आवश्यकता होने पर संबंधित विभाग अपर कलेक्टर से संपर्क कर सकते है। उन्हांने कहा कि सौंपे गये दायित्वों को पूर्ण करने के लिये अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश जारी कर 26 नवम्बर तक कलेक्टर कार्यालय शाखा में पहुंचाना सुनिश्चित करें।

No Slide Found In Slider.
Chief Editor JKA

FB_IMG_1657898474749
IMG-20250308-WA0007

Related Articles

Back to top button