भाजपा को तगड़ा झटका , सरकार के मंत्री ने दिया इस्तीफा

आज नगरीय निकाय चुनाव की अंतिम मतगणना होने जा रही है और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा है । उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी उपेक्षा से नाराज थे। खबरों के अनुसार वह अपने विभाग में काम का बंटवारा नही होने से नाराज चल रहे है। इसी के चलते वह मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। दावा किया जा रहा है कि अपनी नाराजगी के चलते दिनेश खटीक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी भी लिखी है।
कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होने के बाद से मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिनेश खटीक से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद आया। बता दें कि दिनेश खटीक, हस्तिनापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक है और वह राज्य सरकार में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री हैं। इससे पहली सरकार में भी दिनेश खटीक राज्य मंत्री थे। इस बार उन्हें जलशक्ति विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। हालांकि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया की नहीं यह समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Subscribe to my channel



