ताजा ख़बरेंमहाराष्ट्रराजनीति
रोचक राजनीति : शिवसेना की मौजूदा सांसद को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार …

देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और बसवराज बोम्मई जैसे बड़े नेताओं के नामों का पार्टी ने ऐलान किया. बीजेपी ने 72 नामों की लिस्ट में दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट से कलाबेन डेलकर को टिकट दिया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि कलाबेन डेलकर इस लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) की मौजूदा सांसद हैं.
बता दें कि पति और सांसद मोहन डेलकर की निधन के बाद कलाबेन डेलकर ने 2021 में शिवसेना की टिकट पर उपचुनाव जीता था. दादरा नगर हवेली अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है. जो कि मोहन डेलकर के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई थी. बुधवार शाम को बीजेपी मुख्यालय से जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची में उनका नाम भी शामिल है.

Subscribe to my channel



